ट्रेन से कटकर शासकीय कर्मचारी ने आत्महत्या की


बिलासपुर. कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के बोइरखोली के पास रेलवे ट्रेक में कोटा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 में बाबू के पद पदस्थ रहे बेदुराम कैवर्त उम्र 55 वर्ष पड़ावपारा राम मंदिर निवासी ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी मृतक बेदुराम कैवर्त जो कोटा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 में बाबू के पद पदस्थ थे तब उन्हें कुछ महीने पहले एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूंस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह निलंबित चल रहे थे। शायद इसी वजह से वह ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी होगी आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर 112 की टीम को कॉल कर दी जिसके बाद 112 कि टीम मौके पर पहुँची।112 वेन टीम ने घटना की सूचना कोटा थाना को दी पर सूचना मिलने के बाद भी कोटा थाने से महज कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रेक होने के बाद भी पुलिस दो घण्टे तक नहीं पहुच पाई। कोटा पुलिस के लेट आने और ट्रेक पर पड़ी लाश के ऊपर से ट्रेन गुजरने से लोगों में चर्चा होती रही जहाँ रेलवे ट्रेक पर पड़े शव के ऊपर से ट्रेन गुजरने से मानवता सर्मसार होती रही। दो घंटे लेट आने के बाद कोटा पुलिस शव का पंचनामा बयान के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। और मृतक के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!