ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी ठोकर मौके पर ही पति पत्नी की हुई मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बिलासपुर. गतौरा बाइपास मार्ग पर गुरुवार सुबह 10 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। दुर्घटना में पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।मस्तूरी पुलिस के अनुसार सीपत थानांतर्गत ग्राम मोहरा निवासी गंगोत्री बाई व पति मोहित गंधर्व जो कि कोटवार था। गुरुवार को वह बाइक क्रमांक सीजी 10 एन ए 5850 से गांव से दशगात्र में अर्जुनी जा रहा था। गतौरा बाइपास पर पीछे से आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एल ए 4889 के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।दुर्घटना में मोहित वह उसकी पत्नी गंगोत्री बाइक से गिर गए। और ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक ट्रेलर सड़क किनारे छोडकर भाग गया।इधर परिजन और ग्रमीणों ने शव को सड़क पर रख कर हंगामा मचा दिया है।ग्रामीणों का कहना है, कि हमेशा एक्सीडेंट की घटना यंहा पर बनी रहती है। यंहा पर कोल डिपो और पॉवर प्लांट होने की वजह से इस मार्ग पर लगातार कोयले से भरी बड़ी बड़ी वाहन तेज रफ्तार से चलती है, जिससे हमेशा यंहा पर घटना हो रही है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया व मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।