ट्विटर ने राउल कास्त्रो और क्यूबाई मीडिया केंद्रों का अकाउंट किया निलंबित, विदेश मंत्री ने बोला हमला

सैन फ्रांसिस्को. ट्विटर (Twitter) ने क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राउल कास्त्रो (Raul Castro) और देश के बड़े सरकारी मीडिया केंद्रों (media centers) के खाते निलंबित कर दिए हैं. ट्विटर ने इन खातों को तब निलंबित किया, जब क्यूबा के राष्ट्रपति (President of Cuba) मिगुल डियाज-केनल अमेरिकी प्रतिबंधों (US sanctions) के चलते ईंधन की कमी (Fuel shortage) के बारे में सरकारी टीवी पर देश को संबोधित कर रहे थे.
रिपोर्ट (report) के अनुसार, अपने संबोधन में डियाज-केनल (Diaz-Canal) ने नागरिकों को ईंधन की कमी के बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार राशन सेवा के साथ क्या कर रही है और देश को सुचारु रूप से चलाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति के संबोधन के ऑन एयर होने के कुछ मिनट बाद, ट्विटर (Twitter) ने जानबूझकर सभी लोकप्रिय मीडिया केंद्रों, कई पत्रकारों और क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के खाते को निलंबित कर दिया.
क्यूबा के विदेश मंत्री (Cuban Foreign Minister) का ट्विटर खाता (Twitter account) हालांकि निलंबित नहीं किया. उन्होंने ट्विटर के इस कदम की आलोचना की और इसे ‘सच के पक्ष में क्रांतिकारियों के राय को सीमित’ करने का प्रयास बताया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्यूबा के सरकार समर्थक पत्रकार संघ ने ट्विटर खाते को निलंबित किए जाने को ‘मैसिव सेंसरशिप’ बताया, जबकि ट्विटर ने इसके लिए अपने नीतियों का उल्लंघन किए जाने का हवाला दिया है.