डकैती करने वाले आरोपी को 10 साल की जेल

बड़वानी. न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सेंधवा उदयसिंह मरावी सा. द्वारा अपने फैसले में लूट व डकैती करने के आरोप में आरोपी हुकुम पिता भारत सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी मेंडसिंग्या तेह सेंधवा जिला बड़वानी को धारा 458, 395/149, 397, 324/149 व 321/149 भादवि मे 10 सजा एवं कुल 4000 रूपये जुर्माने सेे दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से संजयपाल मोरे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सेंधवा द्वारा की गई। मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि घटना 22.07.2016 को फरियादी सीताराम के घर पर रात्रि 03 बजे करीब की आरोपी हुकुम व अन्य आरोपी ने मिलकर फरियादी के घर से एक बकरी व एक बकरा,सेमसंग मोबाईल एवं अन्य जेवरात ले गये। फरियादी की पत्नी के साथ आरोपीगणो ने मारपीट की व गले में चाकू अडाकर जान से मारने की धमकी देते हुए पायजेब भी निकाल लिये। आरोपीगणो ने फरीयादी के घरवालों के साथ मारपीट की व घर पर पत्थर फेंकते हुए जंगल की और भाग गये। फरियादी ने थाना सेंधवा ग्रामीण पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी प्यार सिंह व अन्य आरोपीगण के विरूध्द विभिन्न धारा में अपराध पंजीबध किया। आरोपी प्यार सिंह,सोनु ,राजु, कुमार, भीमा को पूर्व में दण्डित किया जा चुका है। आरोपी हुकुम फरार था जिसे बाद में गिरफतार कर लिया गया। प्रकरण में सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोगपत्र न्यायालय में पेश किया गया।