डबरी में तैरती ग्रामीण की मिली लाश पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर.2 दिन पहले घर से निकले ग्रामीण की लाश डबरी में पाई गई। रतनपुर क्षेत्र के लालपुर निवासी 40 वर्षीय किसान धन सिंह यादव 19 मई की शाम 4:00 बजे भोजन कर घर से निकला था। धन सिंह शराब पीने का आदी था। जब उस रात वह नहीं लौटा तो परिजनों ने इधर-उधर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन भी दिनभर परिजन उसे तलाशते रहे । गुरुवार सुबह रतनपुर क्षेत्र के खुटाघाट बांध डूबान क्षेत्र में जब परिजन उसे ढूंढ रहे थे तो पाली क्षेत्र के पीपरही बुरान के एक डबरी में उसकी लाश नजर आई। परिजनों ने बताया कि यहां कीचड़ अधिक होने से बॉडी अंदर धंस गई थी जो फूलने पर ऊपर चली आई। इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि शराब के नशे में नहाने के दौरान धन सिंह यादव की मौत हो गई होगी या फिर मामला खुदकुशी का भी हो सकता है। मामला कहीं हत्या का तो नहीं है पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।