डायरिया का प्रकोप निगम ने वार्डो में शिविर लगाकर किया लोगों का इलाज

बिलासपुर. नगर निगम द्वारा शहर के झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में  जल जनित रोग डायरिया   फैलने की शिकायत पर विभिन्न जगहों पर शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों को  जल जनित रोग से बचने के उपाय बताने के साथ लोगों के सामान्य बीमारियों का इलाज कर दवाइयां दी गई।बरसात आते ही मौसमी एवं जल जनित रोग शहर के झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में फैलने की लगातार शिकायत मिल रही थी । इसे गंभीरता से लेते हुए निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओंकार शर्मा को शहर के स्लम बस्तियों में  सर्वे करने के साथ शिविर लगाकर लोगों का इलाज करने के निर्देश दिए थे । निर्देश के तहत निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा मिनी बस्ती जराभाटा एवं मिनी लमाता बस्ती तालापारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में अधिकांश मरीज मौसमी बीमारी जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, हाथ- पैर दर्द के मिले, वही 3 मरीज जल जनित रोग के मिले जिन्हें दवाइयां दी गई। शिविर के दौरान दोनों क्षेत्रों में पंपलेट बांटकर एवं घर-घर जाकर लोगों को जल जनित रोग डायरिया एवं मच्छर से फैलने वाली मलेरिया बीमारी के बचने के तरीके और नियंत्रण के उपाय संबंधित जानकारी दी गई।

इन जगहों पर लगाए गए शिविर : निगम के स्वास्थ्य विभाग और शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा 1 जुलाई से 6 जुलाई तक माता चौरा कतियापारा, सेठा डबरी, ओम नगर, तिलक नगर नाईपारा, गुरु घासीदास नगर, मंजवापारा, मिनीमाता  नगर मरी माई मंदिर के पास, कदमपारा शनिचरी, सीता राम मंदिर के पीछे दयालबंद, गवर्नमेंट स्कूल के पीछे कतियापारा, टिकरापारा, शंकर नगर, हेमू नगर, डबरी पारा, मेलापारा चांटीडीह, ईरानी मोहल्ला, ड्रीमलैंड स्कूल के सामने, जबरापारा, पुराना हाईकोर्ट के पीछे अटल आवास, माता चौरा, मिनीमाता तालापारा आदि जगहों पर शिविर लगाए गए। शिविर में 2242 मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, हाथ- पैर दर्द के मिले, जिनका इलाज कर दवाइयां दी गयी। मिनी बस्ती तालापारा में 3 मरीज जल जनित रोग उल्टी- दस्त के मिले, जिनके घरों के आसपास का सर्वे कराकर उन्हें दवाइयां दी गई और आसपास के लोगों को भी जल जनित रोगों से बचने के उपाय बताए गए।

पाइप लाइन भी किए गए शिफ्ट : इन क्षेत्रों में जल जनित रोग के शिकायत पर नाले नालियों से गुजरने वाली पानी पाइप लाइन  मरम्मत के साथ आवश्यकता अनुसार  शिफ्टिंग का कार्य नगर निगम के जल विभाग द्वारा किया गया। इसी तरह अन्य झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में पाइप लाइन मरम्मत और शिफ्टिंग का किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!