डायल 112 ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया
बिलासपुर. रायपुर की सूचना इवेंट क्रमांक- 20/84 पर कोटा ईगल वन में आरक्षक1136 दीप सिंह एवं वाहन चालक मुनेंद्र जायसवाल के द्वारा घटनास्थल सेमरिया पहुंचकर, कालर से पूछताछ किया गया, मौके पर पुष्पराज बस वाहन क्रमांक सीजी 10 जी 1230 के अज्ञात चालक के द्वारा सामने से आ रही एक ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 ई एल 9574 को टक्कर मारने से बस में सवार यात्रियों को चोट लगने से घायल सुमन मधुकर पिता अजय मधुकर उम्र 25 वर्ष निवासी सेमरिया को कमर में चोट लगने से तत्काल इलाज हेतु 108 एंबुलेंस वाहन से सीएचसी कोटा ले जाकर भर्ती कराया गया,शेष घायलों को सामान्य चोट आने से घायल भागमती यादव पति पंचराम यादव उम्र 60 वर्ष निवासी कुवा जत्ती थाना रतनपुर, रामाधार गोंड़ पिता रामलाल गोंड़ उम्र 35 वर्ष निवासी नवागांव पुलिस चौकी जूना पारा, यशोदा बाई मिश्रा पति द्वारिका प्रसाद मिश्रा उम्र 70 वर्ष निवासी खोंग सरा पुलिस चौकी बेलगहना के द्वारा स्वयं के द्वारा पैदल जाकर हॉस्पिटल सेमरिया में प्राथमिक उपचार कराया गया।