डायल 112 ने लूतरा शरीफ दरगाह दर्शन के लिए पहुँची चार लड़कियों को सुरक्षित घर पहुँचाया

बिलासपुर. रविवार की शाम लगभग 19ः50 बजे डायल 112 सी-4 में युवती ने सहायता के लिए काॅल किया और बताई कि ग्राम लूथरा शरीफ दरगाह दर्शन के लिए आये थे जो दर्शन करने के बाद वापस बिलासपुर जाने के लिए दरगाह चैक में पहुँचे तो जाने के लिए कोई साधन नही मिल पा रहा था जिससे चारो युवतियाँ काफी परेशान एवं डरी हुई है। सूचना पर डायल 112 की टीम सीपत ईगल-1 को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुँची डायल 112 टीम को काॅलर युवती ने बताया कि वे हटरी चैक बिलासपुर में कोचिंग सेंटर से पीएससी की तैयारी कर रही है और ग्राम लूथरा शरीफ दरगाह दर्शन के लिए आये थे। जिन्हे डायल 112 ईआरव्ही (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) सीपत ईगल 1 टीम में तैनात आरक्षक 794 राजेश कुमार एवं चालक राजकुमार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारो युवतियों को सुरक्षित घर पहुँचाकर सराहनीय कार्य किया गया।