डाॅ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय कोटा ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रूपये


बिलासपुर. डॉ सी.वी. विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन आर्थिक सहयोग के रूप में दिया है।  सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री गौरव शुक्ला जी ने बिलासपुर जिला कलेक्टर डॉ. संजय अलंग जी को 5 लाख रुपये का चेक दिया।

जिले के सभी अनुविभागों में बनाये जायेंगे आइसोलेशन एवं क्वारांटाइन सेंटर : जिले के सभी अनुविभागों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये 50-50 बेड के आइसोलेशन एवं क्वारांटाइन सेंटर बनाये जायेंगे। इस आशय का निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने आज जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिया है। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि सब डिवीजन में बनाये जाने वाले आइसोलेशन एवं क्वारांटाइन सेंटर में भोजन, शौचालय, साफ-सफाई, कचरों के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किया जाये। इन केन्द्रों में सभी इंतजाम करने के लिए प्रभारी भी नियुक्त किये जाएं। अवधि पूर्ण करने वालों को क्वारांटाइन से मुक्त करने का निर्देश
कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप क्वारांटाइन पर रखे गये लोगों को जिनकी अवधि पूर्ण हो चुकी है और इस दौरान जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें कोरोन्टाइन से मुक्त करने का निर्देश दिया है।

महामाया खादी आश्रम द्वारा खादी के मास्क प्रदान किये गये : महामाया खादी आश्रम, अरपा कॉम्पलेक्स बिलासपुर द्वारा खादी से बने 500 मास्क आज कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को प्रदान किये गये। ये मास्क बहुत सुविधाजनक हैं और बार-बार धोकर उपयोग में लाये जा सकते हैं। खादी से बने होने के कारण इसमें पसीने की समस्या भी नहीं रहेगी। आश्रम के अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश बाजपेयी और प्रबंधक श्री के. व्ही. मिश्रा ने मास्क प्रदान किया। ये मास्क जरूरतमंदों को बांटा जायेगा।

एक लाख 92 हजार से अधिक बच्चों को सूखा मध्यान्ह भोजन वितरित :  कोविड-19 के संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मध्यान्ह भोजन योजना के तहत जिले में 1691 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के 1 लाख 92 हजार छात्र-छात्राओं को सूखा भोजन वितरित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड बिल्हा के 185 मिडिल व 332 प्रायमरी स्कूलों के 71 हजार 797 विद्यार्थियों को सूखा मध्यान्ह भोजन वितरित किया गया है। इसी तरह मस्तूरी के 122 मिडिल स्कूल व 243 प्राथमिक शालाओं के 47 हजार 328 विद्यार्थियों को, तखतपुर के 118 मिडिल स्कूल और 254 प्राथमिक स्कूलों के 40 हजार 332 विद्यार्थियों को तथा विकासखंड कोटा के 117 मिडिल स्कूलों व 320 प्राथमिक स्कूलों के 32 हजार 816 विद्यार्थियों को सूखा मध्यान्ह भोजन वितरित किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!