डिजाइनर मास्क ने मार्केट में मचाई धूम, लोग मांग रहे फैमिली पैक


चंडीगढ़. मास्क (Mask) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. अब कोई भी शख्स बिना मास्क के घर से बाहर न तो पैर रख सकता है और न ही रखना चाहता है. अगर वह बिना मास्क के घर से बाहर निकलता है तो उसपर जुर्माना लग सकता है. दूसरे कोरोना के डर से भी लोग भले ही कोई जरूरी सामान घर पर भूल जाएं लेकिन मास्क लगाना नहीं भूल रहे. जब कोरोना वायरस के कारण भारत में पहली बार लॉकडाउन लगा था तब मास्क की भारी कमी मार्केट में देखी गई थी लेकिन अब मार्केट में सर्जिकल, सिंपल और एन 95 मास्क आसानी से मिल जाता है.

अब आलम यह है कि डिजाइनर मास्क भी मार्केट में आ गए हैं. यहां तक कि लोग डिजाइनर से अलग-अलग तरह के मास्क कस्टमाइज करवा रहे हैं. सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए एक ही तरह का मास्क बनवा रहे हैं.

डिजाइनर अरुण ढल ने बताया कि लोग मास्क के फैमिली पैक की मांग रहे हैं. इसके साथ ही लड़कियों और महिलाओं के लिए स्पेशल मास्क तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया ऑर्गेनिक कलर्स और कॉटन का इस्तेमाल करके ही मास्क तैयार किए जा रहें हैं. डिजाइनर मास्क की कीमत 199 से शुरू होती है बच्चों से लेकर बड़ों के लिए डिजाइनर मास्क तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा की बड़ी संख्या में लोग डिजाइनर मास्क कस्टमाइज करवा रहे हैं.

अगर महिलाओं की बात करें तो महिलाएं हमेशा ही सब कुछ मैचिंग पहनना पसंद करती हैं. महिलाओं को पता है कि मास्क से फिलहाल उन्हें छुटकारा नहीं मिलने वाला है यही कारण है कि वह अपने सूट और ड्रेसेज के साथ ही मास्क भी स्टिच करवा रही हैं. महिलाओं में फैंसी मास्क की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है.

बुटीक चलाने वाली अमन ने बताया कि कोरोना वायरस के बाद से बहुत कम लोग सूट और कपड़े सिलवाने के लिए आ रहे हैं उनको अब मास्क साथ में कंप्लीमेंट्री दिया जा रहा है जिसके चलते महिलाओं में कपड़े स्टिच कराने का उत्साह फिर से बढ़ा है. उन्होंने बताया कि फैंसी मास्क की कीमत 30 रुपए से शुरू होकर 200 रुपए तक जाती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!