May 2, 2020
डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार ने किया सरहदी क्षेत्र के गांवों का निरीक्षण
बलरामपुर.नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले समस्त क्षेत्र को लाॅक डाउन किया गया है। जिले के सीमावर्ती राज्य झारखण्ड के गढ़वा जिले में कोरोना पाॅजीटिव के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव कुमार झा ने अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्र में सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। डिप्टी कलेक्टर विवेक चन्द्रा, तहसीलदार बलरामपुर शबाब खान व गणेश मोड़ के चौकी प्रभारी ने कन्हर नदी से लगे सीमावर्ती गांव पिपराही, रामनगर, सागरपुर, के धरणीधर, मुटकी (सागरपुर), एडकेटोला घाट पहुंचकर गांव के सरपंच, पंच व ग्रामीणजनों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिले में कोरोना पाॅजीटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। अतः आप लोग अपने गांव में झारखण्ड राज्य के किसी भी व्यक्ति को आने न दें और न ही किसी को यहां से झारखण्ड राज्य जाने दें। डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार ने ग्रामीणजनों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा। साथ ही कोई भी बाहरी व्यक्ति सीमावर्ती राज्य से चोरी छिपे आता है तो इसकी सूचना तत्काल अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, स्थानीय थाना प्रभारी अथवा जिला कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 पर देने को कहा।