डिप्टी सीएम अजीत पवार का रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र, प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार से की ये अपील


मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) ने रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को पत्र लिखा है. अपने इस पत्र में उन्होंने लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद प्रवासी मजदूरों के लिए पुणे से स्पेशल ट्रेन चलाने की बात लिखी, जिससे ये मजदूर अपने-अपने गृहनगर जा सकें.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है. इस अवधि के बाद अगर रेल सेवा शुरू होती है तो प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए केंद्र सरकार को पहले से कोई विशेष योजना तैयार करनी होगी.

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि केंद्र सरकार के 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने के बाद से, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के मजदूर महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं.  राज्य सरकार ने उनके लिए शिविरों की व्यवस्था की है और उन्हें आवास, भोजन और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जा रही है.

वर्तमान में राज्य सरकार के शिविरों में साढ़े 6 लाख मजदूर रह रहे हैं. गैर-सरकारी संगठनों द्वारा भी श्रमिकों की इतनी ही बड़ी संख्या के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. उद्योग, छंटनी के कारण राज्य में निर्माण, सेवा क्षेत्र बंद होने के कारण इन श्रमिकों के पास कोई काम नहीं है. डेढ़ महीने तक शिविर में रहने के बाद, ये लोग घर जाने के लिए उत्सुक हैं. पहले देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने के बाद मुंबई के बांद्रा इलाके में भीड़ उसी अधीरता का एक उदाहरण था.

जैसा कि महाराष्ट्र एक औद्योगिक रूप से उन्नत राज्य है और इसका एक बड़ा निर्माण व्यवसाय है, महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य राज्यों से सबसे अधिक प्रवासी श्रमिक आते हैं. ये मजदूर असंगठित क्षेत्र में मजदूरी के आधार पर काम करते हैं. वह डेढ़ महीने से कैंप में बंद हैं.  उनके हाथ काम नहीं करते. शिविरों में आवास, भोजन, चिकित्सा उपचार राज्य सरकार और गैर सरकारी संगठनों द्वारा प्रदान किया गया है.  हालांकि, जो श्रमिक अपने गृहनगर लौटने के लिए उत्सुक हैं, लॉकडाउन की समाप्ति के बाद इनके बड़ी संख्या में निकलने की संभावना है.  इस संभावना के मद्देनजर, रेल मंत्रालय को चाहिए कि वह इन प्रवासी मजदूरों को पर्याप्त समय के साथ अपने गांव ले जाने के लिए मुंबई और पुणे से विशेष रेलगाड़ियों को रवाना करने की योजना बनाए. मैं रेलवे से ये अपील करता हूं कि सरकार इनके घर जाने की व्यवस्था करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!