डीजल और पेट्रोल की कीमत वृद्धि वापस लें तथा बोनस और बीमा की राशि किसानों को तत्काल दें : जेसीसीजे

बिलासपुर. जेसीसीजे ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ाई गई क़ीमत को राज्य सरकार के द्वारा तत्काल वापस कराने ,तथा सूखा प्रभावित क्षेत्र में बीमा का 25% राशि एवं बकाया बोनस की दोनों किस्त की राशि को किसानों को तत्काल भुगतान कराने बिलासपुर ग्रामीण/शहर जिलाध्यक्ष द्वय के नेतृत्व में बिलासपुर कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्वालाप्रसाद चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा डीजल और पेट्रोल की कीमतें अनाप-शनाप बढ़ाया जाना छत्तीसगढ़ के आम आदमी का कमर तोड़ने वाला निर्णय है। विशम्भर गुलहरे जिलाध्यक्ष बिलासपुर शहर ने कहा कि बढ़ाई गई कीमत को सरकार द्वारा तत्काल वापस लिया जाना चाहिए वित्तीय कुप्रबंधन के कारण मुख्यमंत्री ने राज्य को दिवालियापन के कगार पर खड़ा कर दिया है। इससे बचने के लिए बौखलाहट में सरकार द्वारा बिना सोचे समझे इस प्रकार का कदम उठाया जा रहा है सरकार को ऐसा न करके अच्छे से शासन चलाना सीखना चाहिए और शासन की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए ऐसे कारगर कदम उठाने चाहिए जिससे जनता पर कोई भार न पड़े। जिला कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत तिवारी एवं संभाग अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के 16 जिले की 90 तहसीलों में अवर्षा के कारण सूखे की स्थिति बनी है। कई गांवों में तो फसल मवेशियों को चरा दी गई है। रोपा का थरहा इतना बढ़ चुका है कि अब रोपा लगाना भी व्यर्थ होगा। बियासी की संभावना भी अब इन क्षेत्रों में नहीं रह गई है। सूखा प्रभावित क्षेत्र के इन किसानों को राहत पहुंचाने के लिए दो निर्णय सरकार को तत्काल लेना चाहिए।पहला निर्णय यह कि वर्तमान बीमा पॉलिसी के अनुसार 15 अगस्त तक सूखा पड़ने की स्थिति में प्रभावित किसानों को तत्काल 25% बीमा की राशि देने का प्रावधान सरकार को करना चाहिए।लेकिन राज्य सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है।जिला कार्यकारी अध्यक्ष मालिक राम डहरिया व राजनीतिक सलाहकार समीर अहमद ने विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जो वायदा किया था उसको याद दिलाते हुए कहा कि किसानों को बकाया बोनस की राशि को दो किस्तों में उन्हें दी जायेगी ।जो किसान वर्तमान समय में अभूतपूर्व अकाल का सामना कर रहे हैं उनके लिए यही वह समय है जब सरकार बोनस की दोनों किस्तों की राशि उन्हें तत्काल प्रदान करे व बीमा की 25% राशि भी तत्काल किसानों को उपलब्ध कराना चाहिए।जिससे प्रदेश के किसानों को राहत मिल सके।साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे मांग करती है कि आम आदमी की कमर तोड़ने वाली डीजल और पेट्रोल की बड़ाई गई अनाप-शनाप कीमतों को राज्य सरकार के द्वारा तत्काल वापस कराने तथा सूखा प्रभावित क्षेत्र में बीमा का 25% राशि व बकाया बोनस की दोनों किस्त की राशि को किसानों को तत्काल भुगतान कराये जाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें।अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर ज्वालाप्रसाद चतुर्वेदी, विशम्भर गुलहरे, समीर अहमद, मालिक राम डहरिया, विक्रांत तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी, गोपाल यादव, प्रदीप कुर्रे,राजकुमार साहू,फूलचंद लहरें,रामायण यादव, हरिश्चंद्र यादव,राजबहादुर, बबलू जॉर्ज, चिंतादेवी,सुब्रत जाना, सागर मंगेशकर, सुनील वर्मा, संतोष मेश्राम, रितेश वाजपेयी, सुहुंग दास, सुधीर गोदरे,दीपक राही, रवि साहू,संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे