डीज़ल एवं पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ तिफरा में हुआ जोरदार धरना प्रदर्शन
बिलासपुर. जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) बिलासपुर के निर्देश और तिफरा ब्लाक कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। तिफरा मेन रोड में आयोजित धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस जन मौजूद रहे। यहां धरना प्रदर्शन और संबोधन के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला और पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने बैलगाड़ी से जाकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण)के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है।ऐसे विपरीत समय में केन्द्र की मोदी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा रही है। अभी किसानी का समय भी है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का सीधा बोझ किसानों को झेलना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस जनों को पूर्व विधायक सियाराम कौशिक और राजेंद्र शुक्ला ने भी संबोधित किया। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित यादव , पवन साहू, हर्ष शर्मा लक्ष्मी नाथ साहू, रंजीत खनूजा, भागवत श्रीवास, मनहरण कौशिक, प्रताप वर्मा, पार्षद सूरज मरकाम, शोभा चाहिल, राकेश यादव मनोज पाटकर, बाबा खान, दौलत शाहू, देवी यादव , रविन्द्र डाहरे, लिलोकी वर्मा, दिनेश यादव, गौरव सिंह , राजेश साहू आदि उपस्थित थे।