February 24, 2020
डीपी विप्र कॉलेज का वार्षिकोत्सव संपन्न
बिलासपुर. डीपी विप्र महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती के अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया था आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर नगर निगम के महापौर प्रथम नागरिक श्री रामचरण यादव जीते अपने उद्बोधन में कहा कि हम लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर शहर को विकास की ओर अग्रसर करेंगे यह तभी संभव है जब हम अपने नेतृत्व क्षमता को पहचानेंगे साथिया मंच बहुत ही उत्साह और खुशी का है क्योंकि महाविद्यालय के प्राध्यापकों का संस्कार ही है कि यहां के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पद पर आसीन हो देश एवं समाज के सेवा के लिए अग्रसर रहते हैं l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्षता कर रहे सभापति नगर निगम पर एक नजीरूद्दीन ने कहा कि हम अपने प्रति ईमानदार रहें और तभी हम कोई सार इमानदारी से कर सकते हैं उन्होंने महाविद्यालय में पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की जिला पंचायत सदस्य श्री जितेंद्र पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से सफलता जरूर मिलती है इसके लिए हमें लक्ष्य को ऊपर करके चलना चाहिए तथा महाविद्यालय में नेतृत्व क्षमता का विकास करते हुए अपने आप को उच्च संस्कार में डालने की बात कही तथा पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए होने वाले वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कही कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला ने अपने स्वागत उद्बोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में केवल आर्थिक विकास ही नहीं करना चाहिए अपितु सांस्कृतिक नैतिक बौद्धिक शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ सर्व धर्म के साथ आगे बढ़ने की बात कही कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती सुमन दा तिजारे विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर प्रोफेसर मोनिका वर्मा के द्वारा सरस्वती वंदना की गई एवं अतिथियों का स्वागत किया गया स्वागत नित्य शारदा श्रीवास एवं साथियों द्वारा किया गया l इस अवसर पर विद्यार्थियों की साल भर की उपलब्धियों सम्मान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार वितरण किया गया प्रारंभ में लुमनी कमेटी के अध्यक्ष श्री अविनाश शेट्टी को बेस्ट अवार्ड दिया गया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी एवं एनएसएस खेल के क्षेत्र में इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया गया साथ ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा गीत नाटक एवं नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर एम एस तंबोली डॉ आभा तिवारी एवं आभार प्रदर्शन श्री अविनाश शेट्टी के द्वारा किया गया इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र तिवारी जी, मनीष तिवारी सर, एमएस अंबोली सर, एवं छात्र संघ के गोविंद शेट्टी जी, जीतू ठाकुर जी, विरेन साहू जी, शिवा गेंदले जी ,शैलेंद्र मौर्य जी ,पुरुषोत्तम राजपूत जी, विनय अग्रवाल जी, आशुतोष शर्मा जी, टिकेश प्रताप जी, चित्रकांत निरहुआ ,प्रदीप तिवारी, विकास सिंह ठाकुर, उमेश साहू, बृजेश बोले, बलराम जयसवाल, हिमेश साहू, दुर्गेश वर्मा, मनीष मिश्रा ,मनोज मेश्राम, लक्ष्मी रानी, राज वर्मा, सचिन सूर्या ,अमिताभ वैष्णव, नीरज गोस्वामी ,शिखा पांडे ,दीपिका आचार्य ,पायल नवेद ,निधि साहू, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र, छात्राएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l