डीपी विप्र महाविद्यालय में मनोनयन पद्धति से छात्रसंघ का किया गया गठन

बिलासपुर. सत्र 2019-20 में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देश में सम्बंधित महाविद्यालयो में मनोनयन पद्धति से छात्रसंघ का गठन किया जाना था इसी सम्बंध में डीपी विप्र महाविद्यालय में छात्र संघ का गठन मनोनयन पद्धति से किया गया जिसमें आशीर्वाद पैनल से अध्यक्ष आशुतोष नायक, कक्षा एम एस सी अंतिम जूलॉजी , उपाध्यक्ष दीक्षा लहरें, कक्षा एमए प्रीवीयस लोक प्रशासन, सचिव प्रिया मानिकपुरी, बी॰एससी अंतिम और सह सचिव विनेश कुमार, बीऐ सेकंड ईयर से बने ,जिनका शपथ ग्रहण आज महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉक्टर अंजू शुक्ला जी, एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष श्री अविनाश सेठी जी, छात्रसंघ प्रभारी प्रोफेसर एमएस तंबोली सर, एम एल जसवाल सर, विवेक अंबालकर सर, किरण दुबे मैडम, तोसीमा मैडम, युपेश, नीरज, रुपेश,रीना आदि उपस्थिति रहे. जिसमें मुख्य रूप से चित्रकान्त निरद्वार, विकास सिंह, उमेश साहू, अरुण नथानी, बृजेश बोले, बलराम जयसवाल, दुर्गेश वर्मा, राज वर्मा, पूर्व अध्यक्ष मनीष मिश्रा, यजुर तिवारी, मनोज मिश्रा ,अमिताभ वैष्णव, नीरज गोस्वामी, विकास विश्वकर्मा आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।