डेंगू से बचना है तो इन फूड्स का कभी न छोड़ें साथ

डेंगू से रोकथाम आप सफाई के जरिए कर सकते हैं, लेकिन अगर इसके इलाज की बात हो तो इस दौरान आपको दवाई के साथ-साथ कुछ फूड्स को भी डाइट में शामिल करना अनिवार्य होता है।

इस साल की शुरुआत से ही देश में कोरोनावायरस फैलना शुरू हो गया था। सरकार ने मार्च में कोरोनावायरस को तेजी से फैलने से रोकने लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया और सभी तरह के जरूरी कदम उठाए। कोरोनावायरस आज भी तेजी से फैल रहा है और रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, लेकिन इसी बीच ऐसी बीमारी जो कि हर साल देशभर में हजारों लोगों की जान लेती है और लाखों लोगों को अपनी चपेट में लाती है उसको कोरोना के चलते काफी हल्के में लिया जा रहा है। जी हां, हम डेंगू की बात कर रहे हैं जो कि कोरोना की तरह एक से दूसरे में फैलती तो नहीं है, लेकिन ये कोई कम खतरनाक बीमारी नहीं है। भारत में ये बीमारी एक खास मच्छर के काटने से फैलती है। साल दर साल देश में डेंगू के केस की संख्या में इजाफा ही देखने को मिल रहा है। मानसून के बाद इसमें काफी तेजी से बढ़ोतरी होती है।

डेंगू वायरस गंदे पानी में पनपने वाले मच्छरों से फैलता है। इससे संक्रमित होने से बचाव का सबसे आसान तरीका यही है कि आप अपने आसपास के वातावरण को साफ रखें और गंदे पानी को एकत्रित होने से रोकें। गड्ढों और तालाबों के साथ सड़कें इन मच्छरों के लिए एक प्रजनन मैदान साबित होती हैं। वैसे सही बात यही है कि इलाज से बेहतर रोकथाम है, लेकिन कभी-कभी रोकथाम मुश्किल हो जाती है। इस बीमारी की शुरुआत सिर दर्द, उल्टी, शरीर में दर्द और तेज बुखार से शुरू होती है। अगर ये ज्यादा प्रभावी है तो मरीज को मसूड़ों से खून आना, पेट में दर्द और खून की उल्टी आदि जैसी गंभीर दिक्कत भी हो सकती है।

अगर आपको इसके लक्षण नजर आते हैं तो इसके इलाज में पहला कदम एक डॉक्टर से परामर्श करना है। इसके बाद वायरस के इलाज के लिए सभी को अस्पताल पहुंचना जरूरी है। इलाज और दवाई के अलावा इससे बचाव को लिए बेहतर डाइट की सलाह दी जाती है। अगर आप तेजी से ठीक होना चाहते हैं तो आपको इसके लिए खास डाइट की जरूरत पड़ती है। यहां हम आपको अपनी डाइट में शामिल करने वाले उन फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो कि इस बीमारी में मददगार साबित होते हैं।

1

संतरा: संतरा एक ऐसा फल है जो कि जरूरी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। इसमें ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कि मरीज को तेजी से ठीक करने में मदद करते हैं। संतरा फाइबर से भरपूर होने के साथ-साथ विटामिन सी वाला फल होता है। डेंगू में रोकथाम और शरीर को तेजी से ठीक करने में ये दोनों ही तत्व बहुत ही महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है। इस बीमारी से अगर आप जूझ रहे हैं या आपका कोई करीबी इसकी चपेट में है, तो आप उसे ये खाने की सलाह दे सकते हैं। डेंगू के मरीज को डॉक्टर्स द्वारा भी इस फल को खाने की सलाह दी जाती है।

2

नारियल का पानी: डेंगू होने के बाद बॉडी में पानी की कमी होने लगती है, वहीं इस दौरान बॉडी को हाइड्रेट करना बहुत जरूरी है। अगर आप इस दौरान जितना ज्यादा पानी पिएंगे, उतनी ही जल्दी बॉडी इससे रिकवर होगी। वैसे तो पानी ही सबसे जरूरी है, लेकिन नारियल पानी में अधिक पोषक तत्व, इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं। जो कि शरीर में लिक्विड पदार्थों को रेगुलेटिंग करते समय टॉक्सिक को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इससे शरीर को तेजी से ठीक होने में मदद मिलती है।

3

अनार: छोटे-छोटे दाने वाला ये फल आयरन का बड़ा सोर्स है जो कि ब्लड प्लेटलेट्स काउंट को बनाए रखने में मदद करता है। डेंगू वायरस के कारण ब्लड प्लेटलेट्स गिरते हैं। अगर इन्हें मेंटेन किया जाता है तो बॉडी में तेजी से सुधार होता है। इस बीमारी के दौरान बॉडी में थकावट होती है। अनार इसी के साथ थकान और थकावट को कम करने में भी मदद करता है।
4
पपीता की पत्तियां / बीज: डेंगू के मरीज को पपीते के पत्ते और बीज के सेवन की सलाह दी जाती है। पपीते के पत्तों और बीजों से निकाला गया रस इस वायरस के मरीजों को बहुत फायदा करता है, इन्हें पीसकर भी खाया जा सकता है। यह ब्लड प्लेटलेट्स बनाने में मदद करता है। रिसर्च से पता चला है कि एडीज मच्छरों के लिए पपीते के बीज टॉक्सिक हैं। पता हो कि एडीज वायरस फैलाने वाले मच्छरों में से एक हैं, जो कि डेंगू की शुरुआत करते हैं।
5
पालक: पालक को खाना हमेशा सेहद के लिए फायदेमंद रहता है। पालक विटामिन, आयरन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर सब्जी है। पालक में मौजूद ये पोषक तत्व इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में मदद करते हैं। शरीर का बेहतर इम्यून सिस्टम इंफेक्शन से तेजी से ठीक होने में मदद करता है।

6

हल्दी: हल्दी बहुत फायदेमंद फूड है। वैसे तो किसी से भी हल्दी के स्वास्थ्य लाभ छिपे नहीं हैं। एंटीसेप्टिक और मेटाबॉलिज्म बूस्टर होने के कारण कई डॉक्टर दूध के साथ हल्दी के सेवन की सलाह देते हैं। बीमारी के दौरान तेजी से रिकवरी में ये मदद करती है।

मेथी: अच्छी नींद के लिए मेथी बहुत फायदेमंद बताई जाती है। ये नींद को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है और हल्के ट्रैंक्विलाइजर के तौर पर काम करती है जो कि दर्द को कम करने में मददगार होता है। इसी के साथ ये अधिक बुखार को कम करने के लिए भी असरदार साबित होती है जो कि डेंगू के दौरान एक प्रमुख लक्षण माना जाता है।

इन फूड्स से रहें दूर: डेंगू से पीड़ित मरीजों को ऑयली फूड से दूर रहना चाहिए और अधिकतर हल्के खाने पर ही निर्भर रहना चाहिए। ऑयली फूड में बहुत फैट होता है जो कि हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल का कारण बनता है। इसकी वजह से रोगी का रिकवर होना धीमा हो जाएगा और इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता है। इस बीमारी के दौरान अधिक मसालेदार फूड न खाने की सलाह दी जाती है। दरअसल, इसकी वजह से पेट में एसिड एकत्रित होता है और अल्सर का कारण बनकर पेट को खराब करता है।

इस खराबी के चलते रिकवरी प्रोसेस धीमे होता है और बॉडी बीमारी से दोगुने तरीके से लड़ती है। कैफीन युक्त ड्रिंक से इस दौरान दूर रहना चाहिए। इस दौरान ज्यादा हाइड्रेट और आराम देने वाली ड्रिंक की सलाह दी जाती है। किसी भी कीमत पर कैफीन युक्त ड्रिंक को नहीं पीना चाहिए। ये ड्रिंक इस दौरान तेज दिल की धड़कन, थकान, कैफीन क्रैश और मांसपेशियों के टूटने का कारण बनती हैं। इन ड्रिंक की वजह से आपकी रिकवरी में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!