डॉक्टर्स ने बताया ये हैं कॉन्डम से एलर्जी के संकेत और निदान

यौन स्वास्थ्य से जुड़ी बातों पर झिझक करने या चुप रहने से समस्या का समाधान नहीं होगा, यहां जाने क्या कहते हैं डॉक्टर्स…

हमारे समाज में सेक्स लाइफ को लेकर बहुत-से भ्रम, डर और संकोच हैं। सबसे अधिक दिक्कत की बात यह है कि ज्यादातर लोग अपनी इन समस्याओं को लेकर डॉक्टर्स के पास जाने में भी झिझकते हैं। साथ ही गांव-देहात और छोटे शहरों में इस विषय पर सही मार्गदर्शन करनेवाले डॉक्टर्स भी मुश्किल से ही मिलते हैं। यहां जानिए कॉन्डम से होनेवाली एलर्जी पर गायनोकॉलजिस्ट्स का क्या कहना है…

दो कारणों से होती है एलर्जी

-कॉन्डम के कारण आमतौर पर दो प्रकार से एलर्जी होती है। पहले नंबर पर आती है लूब्रिकेंट्स के कारण होनेवाली एलर्जी और दूसरे नंबर पर आती है लेटेक्स के कारण होनेवाली एलर्जी।

कैसे पहचानें?

-आपको एलर्जी या इंफेक्शन लूब्रिकेंट के कारण है या लेटेक्स के कारण यह पता कर पाना आसान नहीं है। इस बारे में आपको डॉक्टर ही सही सलाह दे सकते हैं। क्योंकि हर पेशंट में एक ही कारण से होनेवाली एलर्जी के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं।

कॉन्डम बदलना है पहला समाधान

-जिन लोगों को लुब्रिकेंट्स के कारण एलर्जी हो रही होती है, उन्हें किसी दूसरी कंपनी या वरायटी का कॉन्डम उपयोग करने पर इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

-लेकिन जिन लोगों को लेटेक्स (वह रबर जिससे कॉन्डम बनाया जाता है) से एलर्जी होती है, वे किसी भी वरायटी, कंपनी या लूब्रिकेंट का कॉन्डम उपयोग करें, लेकिन उन्हें समस्या से निजात नहीं मिल पाती है।

कॉन्डम से एलर्जी के लक्षण

-कॉन्डम से जिन लोगों को एलर्जी होती है, उन्हें इंटरकोर्स के बाद प्राइवेट पार्ट में तेज जलन या इचिंग की समस्या होती है।

-महिलाओं में इस तरह की समस्या होने पर उन्हें वाइट डिस्चार्ज होने, यूरिन पास करते समय तेज चुभन होने और वजाइना से तेज स्मेल आने की दिक्कत हो सकती है।

-वहीं पुरुषों में प्राइवेट पार्ट की बाहरी त्वचा पर महीन दाने होना, रैशेज होना, लगातार खुजली होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

समाधान और उपचार

डॉक्टर्स सुझा सकते हैं अन्य तरीके

-आपकी स्थिति को देखते हुए वे आपकी इन समस्याओं का समाधान करने के साथ ही आपको गर्भनिरोध के अन्य तरीके बता सकते हैं। स्मेल, इचिंग और दानों की समस्या से बचने के लिए आपको पर्सनल केयर मेडिकेटेड ट्यूब और कुछ ऐंटिएलर्जिक दवाएं भी दे सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!