October 27, 2020
डॉ. भागवत देवांगन को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन करेगी”प्रदेश सतनामी समाज छग
जांजगीर चाम्पा. जांजगीर चाम्पा में जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन प्रदेश सतनामी समाज के पदाधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय बैठक जिला प्रांगण जांजगीर चाम्पा में रखा गया,सूरज टण्डन एवं पुष्पेन्द्र जांगड़े की संचालन में प्रदेश सतनामी समाज ने ठाना समाज को एकजुट कर समाज के लिए संघर्ष करने एवं महापुरुषों के विचारों को जन- जन तक पहुचाने के लिए इस बैठक के अवसर पर डॉ चंद्रशेखर खरे (कृषि वैज्ञानिक) एवं विजेन्द्र पाल सतरंज जी का विशेष उदबोधन रहा,जिसमे नारायण प्रसाद मनहर ने समाज को एकजुट करने की बात कही एवं अनुराम पलांगे समाज की विशेष विषय वस्तु से रूबरू करते हए एक मत के आधार से महत्वपूर्ण एक फैसला लिया गया कि बाबा गुरु घासीदास के विचारों को मंथन करते हुए सर्वसमाज को एक मानते हुए प्रदेश सतनामी समाज डॉ भागवत देवांगन को न्याय दिलाने के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय “धरना-प्रदर्शन” करेगा। इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारी डॉ देव् (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक)डॉ चन्द्र शेखर खरे (कृषि वैज्ञानिक) प्रदेश सलाहकार विजेन्द्र पाल सतरंज,प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद मनहर,प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ सुमित टण्डन,प्रदेश सचिव साकेत जांगड़े, प्रदेश मीडिया प्रभारी करन अजगल्ले, स. संभाग अध्यक्ष संजय सायसेरा, मुख्य इकाई जिला अध्यक्ष अनुराम पलांगे, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती आशीष रात्रे, पुष्पेन्द्र जांगड़े, अनिल कुमार राय, अमित बघेल, राकेश, सुनील खूंटे, घसिया राम खूंटे, राजेश्वर धिरहि, अजित मिरी, नान्हू माहेष्वरी, सूरज टण्डन, संदीप मनहर, रवि कुमार मनहर, दीपक लहरे, जिला ब्लाक ग्राम के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।