डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दपूमरे ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

बिलासपुर. भारतरत्न, बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय सहित तीनों मंडलों द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस अवसर पर आज दिनांक 06 दिसंबर 2019 को प्रातः 11.00 बजे रेलवे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रागण में आयोजित एक सादे समारोह में श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्भारा भारत के संविधान निर्माता, भारतरत्न, बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की छाया चि़त्र पर श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित किये गये। इस अवसर पर जोन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी अपनी-अपनी श्रद्धा सुमन उन्हें अर्पित किये। रेलवे कमिर्यो द्वारा स्लोको का संगीत रूप पाठ भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुखबीर सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रषासन) श्री दीपक कुमार गुप्ता ने सर्वप्रथम डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी तथा उनके द्वारा देष के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक सहित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे।