December 12, 2020
डॉ. महंत ने कोरोना महामारी के चलते 13 दिसंबर को अपना जन्मदिन न मनाने का लिया फैसला
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मार्मिक संदेश में कहा किए इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण हम सबका जनजीवन प्रभावित रहा है । मेरे बहुत से मित्र, प्रियजन कार्यकर्ता और पारिवारिकजन भी इस त्रासदी के प्रकोप से पीड़ित रहे है । इन सब परिस्थितियों से मैं स्वयं को व्यथित और दुखी अनुभव कर रहा हूँ। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने इस वर्ष 13 दिसंबर 2020 को अपना जन्म दिवस सार्वजनिक रूप से नहीं मनाने का निर्णय लिया है । अपने सभी शुभचिंतकोंए आत्मीयजनोंए मतदाताओं और पारिवारिकजनों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी भावनाओं को समझते हुए सहयोग प्रदान करेंगे । मुझे पूर्ण विश्वास है सदैव की भांति आप सबका स्नेहए शुभकामनाएं और आशीर्वाद मुझे और मेरे परिवार को सदैव प्राप्त होता रहेगा ।