डॉ. संतोष पटेल को दिया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का प्रभार

मालखरौदा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में आखिरकार वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संतोष पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभार दे दिया गया , इस संबंध में विदित हो कि अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश दिनांक 23 अगस्त 2019 को यहाँ पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एल.उरांव का जिला चिकित्सालय बिलासपुर स्थानांतरण किया गया है इसके आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर चाम्पा ने इन्हें आदेश दिनांक 18 सितम्बर 2019 को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया था, और डॉ. कृष्णा सिदार को प्रभार दिए जाने का निर्देश दिया गया था, परन्तु यह भी उल्लेख किया जाना आवश्यक है कि अवर सचिव के आदेश दिनांक 12 अगस्त 2017 के द्वारा डॉ. कृष्णा सिदार का स्वेच्छिक स्थान्तरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ति किया गया था, परन्तु इन्हें अभी तक कार्यमुक्त नही किया गया था ,जबकि सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बंध में बार बार निर्देश जारी किया था ,इसे देखते हुए इन्हें पूर्व में कार्यमुक्त किया गया था,जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर चाम्पा ने इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय सुविधा की आवश्यकता होने के साथ ही इनकी कार्यमुक्ति आदेश के पालन को स्थगित कर दिया गया था। इस बीच यहाँ वरिष्ठ चिकित्सक पदांकित हो चुके है, सामान्य प्रशासन विभाग ने भी अपनी पूर्व आदेश में वरिष्ठता सहयोग्यता के आधार पर प्रभार दिए जाने का स्पष्ट निर्देश जारी किया है, इसे देखते हुए निवर्तमान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उरांव ने डॉ. कृष्णा सिदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया है,और प्रशासनिक दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए वरिस्ठ चिकित्सक डॉ. सन्तोष पटेल को आज नियमानुसार प्रभार दे दिया है, अब देखना यह है कि क्या मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर चाम्पा उच्च कार्यालय के आदेश निर्देश का पालन करते हुए डॉ. पटेल को आहरण एवं सवितरण अधिकार प्रदान करते है या पूर्व की तरह नियम को ताक में रखकर अपने चहेते कनिष्ठ अधिकारी को संरक्षण प्रदान करते है। इस सम्बंध में पूर्व प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एल.उरांव का कहना है कि मैंने शासन नियम एवं निर्देशानुसार गुणदोष के आधार पर मेरिट में निर्णय लेते हुए डॉ. संतोष पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का प्रभार दिया है और इसकी सूचना समस्त उच्चाधिकारी को दे दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!