डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया ‘बदला’, अब इस अधिकारी को हटाया


वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुन-चुनकर अपने विरोधियों या अपने दावों पर असहमति दर्शाने वालों को निशाना बना रहे हैं. अब उन्होंने गृह विभाग के सुरक्षा निदेशक क्रिस्टोफर क्रेब्स (Christopher Krebs) को बर्खास्त कर दिया है. क्रेब्स ने चुनावों में धोखाधड़ी के ट्रंप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

गलत बयान दिया
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस फैसले की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. उन्होंने लिखा, ‘चुनाव की सुरक्षा पर क्रिस क्रेब्स का बयान बेहद गलत था. चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और धोखाधड़ी हुई है. इसलिए, क्रिस को तत्काल प्रभाव से साइबर सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा एजेंसी के निदेशक के पद से हटाया जा रहा है’.

चलाया था अभियान
चुनावी नतीजे सामने आने के बाद से ट्रंप धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं. जबकि गृह सुरक्षा के शीर्ष चुनाव अधिकारी क्रिस्टोफर क्रेब्स की तरफ से कहा गया था कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं हुई. उन्होंने अपने दावे के समर्थन में अभियान भी चलाया था. इसी बात से ट्रंप उनसे नाराज चल रहे थे और विदाई से पूर्व उन्होंने क्रेब्स को बर्खास्त करके अपना बदला ले लिया.

डिफेंस सेक्रेटरी पर गिरी थी गाज
इससे पहले, ट्रंप ने डिफेंस सेक्रेटरी मार्क एस्पर (Mark Esper) को बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह क्रिस्टोफर मिलर (Christopher Miller) को यह जिम्मेदारी सौंपी थी. इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा था, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस्टोफर सी मिलर, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के उच्च सम्मानित निदेशक को तत्काल प्रभाव से अंतरिम डिफेंस सेक्रेटरी बनाया जाता है. क्रिस अच्छा काम करेंगे. मार्क को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद’.

नाराजगी की वजह
दरअसल, ट्रंप एस्पर से नाखुश थे. जून में लाफेट पार्क में प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले इस्तेमाल करने को लेकर एस्पर ने नाराजगी व्यक्त की थी और ट्रंप से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं, वह इस्तीफा देने का मन भी बना चुके थे. इसी बात को लेकर ट्रंप ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!