डोपिंग के आरोप में एशियन गेम्स के सिल्वर मेडल विनर पर 2 साल का बैन


नेरौबी. एशियन गेम्स के 5000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीतने वाले केन्या के धावक अल्बर्ट रोप (Albert Rop) डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं और अब उन पर 2 साल का बैन लगा दिया गया है. एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट (AIU) ने  कहा कि रोप 7 अक्टूबर 2018 को अपना ठिकाना उपलब्ध कराने में विफल रहे क्योंकि उन्होंने अपनी जानकारी से अवगत नहीं कराया और साथ ही वह योजनाबद्ध टेस्ट में विफल रहे.

एआईयू ने एक बयान में कहा, ” एआईयू ने पाया कि एथलीट ने प्रतियोगिता के संबंध में अपने ठिकाने की जानकारी को सही से अपडेट नहीं किया, जो कि उन्होंने नीदरलैंडस में 10 किमी रेस रोड में हिस्सा लिया था.”

एथलीट के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) ने सितंबर 2018 में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2004 से लेकर 2018 तक केन्या के 138 एथलीट डोपिंग टेस्ट में विफल रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!