ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुईं अनन्या पांडे! लोग बोले- ‘ये भिखारिन कौन है?’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) इन दिनों जहां आए दिन अपनी खूबसूरती के कारण सुर्खियां बटोरती हैं. बीते दिनों जब वह ‘लक्मे फैशन वीक’ में लहंगे में नजर आईं तो हर जगह उनकी तारीफों के पुल बंध रहे थे. लेकिन अब अनन्या अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. अनन्या के ड्रेस को लेकर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यह तस्वीरें उस वक्त की हैं जब अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुंबई में आराम से घूमती फिरती स्पॉट हुईं. उनके कपड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अनन्या इस दौरान काफी रिलेक्टस मूड में थीं. लेकिन इन तस्वीरों में अनन्या के पायजामे को लेकर लोग उनका मजाक बनाने लगे.
इस फोटो को वायरल भयानी ने अपने इंस्टग्राम पेज पर शेयर किया है. शेयर होते ही लोगों ने इसपर अपने अजीब ओ गरीब कमेंट्स देने शुरू कर दिए. कोई कह रहा है कि अनन्या तो नहीं लेकिन उनका फैशन सेंस जरूर गरीब है. तो वहीं कुछ लोगों ने तो उन्हें भिखारिन करने से भी संकोच नहीं किया.
बता दें कि इस दौरान अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने स्काई ब्लू कलर का स्पैगेटी टॉप और व्हाइट कलर के पायजामा पहना था. उन्होंने इस लुक के साथ पिंक कलर के स्लीपर्स कैरी किए थे. बाकी सब तो ठीक था लेकिन अनन्या का पायजामा लोगों को रास नहीं आया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने हाल ही में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) कार्तिक की असिस्टेंट और एक्ट्रा मेरेटल अफेयर वाली गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं.