तखतपुर के खजूरी गांव में झूम कर नाचे कांग्रेसी
बिलासपुर. तखतपुर के खजूरी गांव में शहीद वीर नारायण सिंह की जयंती पर आयोजित समारोह में मानों पूरा समा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य गीत और वाद्य संगीत पर घूम रहा था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और विजय केसरवानी मांदर की आप पड़ताल दे रहे थे तो संसदीय सचिव रश्मि सिंह झांझ बजाती दिखी। कांग्रेसजनों ने पूरी तन्मयता से इस आयोजन में शामिल होकर खजूरी के इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम संसदीय सचिव डॉ रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी , जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी , महापौर रामशरण यादव ,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश सचिव आशीष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय , प्रदेश सचिव महेश दुबे , जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडे , ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे , त्रिभुवन शाहू सहित हजारो की संख्या में समाज के वरिष्ठ जन, ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।