तखतपुर में संभागायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों का किया सघन निरीक्षण

बिलासपुर. संभागायुक्त श्री बी.एल.बंजारे ने तखतपुर मंे विभिन्न कार्यालयों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने कन्या आश्रम, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास एवं पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास में साफ-सफाई, बिजली, पानी एवं खान-पान की जानकारी ली। विशेषकर सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के लिये सख्ती से निर्देश दिये। इसके साथ ही बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिये भी कहा। ताकि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। ताकि ये मन लगाकर पढ़ाई कर सके। तत्पश्चात संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं कोषालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हांेने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्हांेने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद थे।