June 10, 2020
तलवार लेकर लोगों को धमकाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी.वाड्रफनगर अनुभाग के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बसंतपुर के महुआरी पारा में मनोज गिरी उर्फ डोडा के द्वारा ग्रामीणों को तलवार लहराते हुए आतंकित करते हुए धमका रहा था जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों के द्वारा बसंतपुर थाना प्रभारी को दी गई जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बसंतपुर प्रभारी राजकुमार लहरें ने पुलिस टीम गठित कर आतंकित कर रहे मनोज गिरी उर्फ डोडा को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबद्ध कर आईपीसी की धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया.