तात्कालिक समस्याओं को हल करने की मांग : खम्हारडीह हाऊसिंग बोर्ड एसोसिएशन ने जुनेजा को सौंपा ज्ञापन

खम्हारडीह हाऊसिंग बोर्ड एसोसिएशन ने बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक कुलदीप जुनेजा को एक ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी की तात्कालिक ज्वलंत समस्याओं को हल करने की मांग की है। कॉलोनी के सभी रहवासियों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन को आज एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव संजय पराते और कोषाध्यक्ष पोमल हर्षद ने बोर्ड अध्यक्ष जुनेजा को सौंपा।
एसोसिएशन के सचिव संजय पराते ने बताया कि ज्ञापन के जरिये कॉलोनी के सभी लिफ्टों को सही तरीके से सुधारने, पेयजल टंकियों की सफाई करने, इन टंकियों की टूटी-फूटी पाइपों को उच्च गुणवत्ता की स्टील पाइपों से बदलने, कॉलोनी की सड़कों व सीढ़ियों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने, कॉलोनी परिसर में बैठक की उचित व्यवस्था करने, फ्लैटों की दीवारों पर आ रहे सीपेज को खत्म करने के लिए आवष्टक मरम्मत करने, ट्रांसफॉर्मर को कोने में शिफ्ट करने तथा कॉलोनी के रहवासियों के लिए एक सामुदायिक हॉल उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
अपने ज्ञापन में एसोसिएशन ने हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष जुनेजा जा ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि वर्षों से पेयजल टंकियों की सफाई न होने से कॉलोनी से पीलिया फैलने का खतरा बढ़ गया है। पाइप लाइन की टूट-फूट के कारण छतों के तालाब बनाने से घरों में सीपेज की स्थायी समस्या हो गई है। लिफ्ट न चलने से वृद्धों, बच्चों व बीमातों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ट्रांसफॉर्मर के कॉलोनी के बीचो-बीच होने के कारण कभी भी दुर्घटना होने और जान-माल की हानि होने का अंदेशा बना रहता है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि कॉलोनी की आरक्षित भूमि पर रेरा के प्रावधानों के विपरीत जाकर व्यावसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है, जो यहां के रहवासियों के हितों के खिलाफ है। पदाधिकारियों ने कहा है कि कॉलोनी के रहवासी जो बोर्ड को जो मेंटेनेंस शुल्क देते हैं, उसके एवज में बुनियादी सुविधाएं हासिल करना रहवासियों का हक है। बोर्ड अध्यक्ष जुनेजा ने कॉलोनी की संरक्षा के लिए जिम्मेदार इंजीनियर साहू को एसोसिएशन के सचिव पराते से मिलकर समस्याओं को तुरंत हल करने के निर्देश दिए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!