तारबाहर थाने में संकल्प दिवस के अवसर पर लोगों को किया जा रहा है जागरूक


बिलासपुर. तारबाहर थाना में साइबर जागरूकता अभियान के तहत आम नागरिकों से साइबर मितान का फॉर्म पुलिस कर्मियों द्वारा भरवाया जा रहा है।आज सुबह से ही तारबाहर थाने के बाहर थाना स्टॉफ के लोगों द्वारा आमजनों से संकल्प पत्र लिखकर भरवाया गया।ताकि ऑनलाइन फ़्रॉड व ठगी से लोग बच सके और जागरूक हो सके।साइबर मितान जागरूकता अभियान के तहत आज जिले के सभी थानों में अंतिम दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, और लोगों को पुलिस के द्वारा जागरूक किया जा रहा है।साइबर जागरूकता अभियान ‘‘साइबर मितान‘‘ एक कदम सजगता की ओर…. साइबर अपराध से लोगो को सुरक्षित रखने हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा दिनांक 01.09.2020 से दिनांक 08.09.2020 तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइबर मितान जागरूकता अभियान लोगो को सजग करने हेतु चलाया गया है जो अब आगे बढकर जागरूकता अभियान के अंतिम दिवस आज  संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। लोगो से संकल्प पत्र भरवाया जाएगा। जिसमें निम्नलिखित बाते लिखी हैं -1. अपना ओ.टी.पी किसी से शेयर नही करूंगा।2. फोन पर ए.टी.एम कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी को नही बताउंगा।3. अपना ए.टी.एम कार्ड स्वंय उपयोग करूंगा एवं ए.टी.एम बूथ पर सावधानी रखुंगा।4. ईनाम/लाॅटरी/कैशबैक/लोन/बीमा/पेंशन आदि के झांसे में आकर किसी अनजान खाता में पैसा जमा नही करूंगा।5. सोशल मीडिया वाटसएप/फेसबुक/इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्तियों से संपर्क नही करूंगा तथा अवांछित पोस्ट वायरल नही करूंगा।6. सोशल आई.डी/ई-वालेट, ए.टी.एम का पासवर्ड/पिन सुरक्षित रखुंगा।7. ओ.एल.एक्स/क्विकर आदि में आनलाईन शापिंग के दौरान सावधानी रखुंगा।8. गुगल सर्च से प्राप्त कस्टमर केयर के मोबाईल नंबर का उपयोग करते समय सावधानी रखुंगा।9. भूगतान हेतु अनजान नंबर से प्राप्त लिंक को क्लिक/ओपन या क्यू.आर कोड को स्कैन नही करूंगा।10. आनलाईन डेटिग एप का उपयोग करते समय सावधानी रखुंगा।11. ई-वालेट का उपयोग करते समय सावधानी रखुंगा।12. नौकरी के चाहत में अनजान खातो में पैसा जमा नही करूंगा।बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले के 10 लाख लोगो को अपने पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, एस.पी.ओ/लीडर/रक्षक/मितान के सहयोग से समाज के हर वर्ग के लोगो को, शासकीय कार्यालयों, विभिन्न कालोनियों, पंचायत भवन एवं शालाओं में जाकर विभिन्न आनलाईन क्लास तथा डोर टू डोर कैम्पेनिंग, बैठक, सभा आयोजित कर साइबर अपराध के संबंध में जानकारी प्रदाय कर लोगो को जागरूक कर सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट/निर्देशिका प्रदाय कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदाय कर लोगो जो जागरूक किया गया। जिसका फायदा सीधा नागरिकों को मिलेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!