तारबाहर थाने में संकल्प दिवस के अवसर पर लोगों को किया जा रहा है जागरूक
बिलासपुर. तारबाहर थाना में साइबर जागरूकता अभियान के तहत आम नागरिकों से साइबर मितान का फॉर्म पुलिस कर्मियों द्वारा भरवाया जा रहा है।आज सुबह से ही तारबाहर थाने के बाहर थाना स्टॉफ के लोगों द्वारा आमजनों से संकल्प पत्र लिखकर भरवाया गया।ताकि ऑनलाइन फ़्रॉड व ठगी से लोग बच सके और जागरूक हो सके।साइबर मितान जागरूकता अभियान के तहत आज जिले के सभी थानों में अंतिम दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, और लोगों को पुलिस के द्वारा जागरूक किया जा रहा है।साइबर जागरूकता अभियान ‘‘साइबर मितान‘‘ एक कदम सजगता की ओर…. साइबर अपराध से लोगो को सुरक्षित रखने हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा दिनांक 01.09.2020 से दिनांक 08.09.2020 तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइबर मितान जागरूकता अभियान लोगो को सजग करने हेतु चलाया गया है जो अब आगे बढकर जागरूकता अभियान के अंतिम दिवस आज संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। लोगो से संकल्प पत्र भरवाया जाएगा। जिसमें निम्नलिखित बाते लिखी हैं -1. अपना ओ.टी.पी किसी से शेयर नही करूंगा।2. फोन पर ए.टी.एम कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी को नही बताउंगा।3. अपना ए.टी.एम कार्ड स्वंय उपयोग करूंगा एवं ए.टी.एम बूथ पर सावधानी रखुंगा।4. ईनाम/लाॅटरी/कैशबैक/लोन/बीमा/पें