तालापारा का शातिर चोर तोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ा 4 बाइक बरामद
बिलासपुर. तालापारा के शातिर चोर को तोरवा पुलिस ने 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने पर पता चला कि वह शहर के लगभग सभी हिस्सों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। तालापारा में रहने वाला वाहिद खान उर्फ बांके हर दिन मोटरसाइकिल बदल बदल कर घूमा करता था, जिससे उसके अड़ोस पड़ोस में रहने वालों को भी उस पर संदेह था, लेकिन किसी ने इसकी शिकायत नहीं की। इसी तरह चोरी के मोटरसाइकिल में घूमते हुए वाहन जांच के दौरान वह तोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिस से पूछताछ की गई तो वह मोटरसाइकिल के कागजात नहीं पेश कर पाया, मगर गोलमोल बातें कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बचपन से ही उसे अलग-अलग मोटरसाइकिल में घूमने का शौक है । इसी शौक का को पूरा करने वह मोटरसाइकिल चोर बन चुका था। शौक पूरा करने बाइक चोरी का धंधा अख्तियार करने वाले वाहिद खान अपना नकली नाम बांके रखकर और नई नई मोटरसाइकिल में घूम कर लड़कियों को इंप्रेस कर उनसे दोस्ती भी करता था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा में रहने वाले वाहिद खान से पुलिस ने फिलहाल चार मोटरसाइकिल जप्त की है जो चोरी के हैं , जिनकी कुल कीमत 1 लाख 15000 रु है ।वही बताया जा रहा है कि अब तक वाहिद ना जाने कितने मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें दूसरों को खपा भी चुका है।