तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने आरोप लगाया मुरुम की बेतरतीब खुदाई के चलते किसान की मौत हुई

बिलासपुर. रतनपुर के ग्रामीण अंचल मदनपुर के एक तालाब में रविवार की दोपहर एक किसान अपने खेत को देखने के लिए गया हुआ था । जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की । लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया । सुबह बच्चे जब दिशा मैदान के लिए तलाब गए तो वहां पर कपड़ा और जूता देखा । तब उन्होंने गांव में जाकर इसकी सूचना दिया ।उसके बाद गांव के ग्रामीणो ने तालाब पहुंचकर खोजबीन किया । तब बुजुर्ग की शव मिला । जहां पर रतनपुर पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर 2 बजे करीब मदनपुर गांव का किसान बोधराम कमलसेन पिता स्वर्गीय लहरुमन कमल सेन उम्र 75 वर्ष अपने खेत में धान की फसल बोया हुआ है । जिसे वह देखने के लिए गया था । जब वह शाम तक अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों को काफी चिंता हुई । तब उन्होंने खेत के साथ आसपास काफी खोजबीन किया । रात हो जाने के कारण उसका कुछ नहीं पता चला । सोमवार की सुबह कुछ बच्चे दिशा मैदान के लिए मुटकुराही तालाब गए हुए थे । जहां पर गांव के किसान के कपड़े और जूता को पड़ा हुआ देखा । तब इसकी सूचना जाकर गांव में दिया । उसके बाद परिजन और गांव के ग्रामीण तालाब पहुंचे । जहां पर ग्रामीणों ने तालाब के अंदर रस्सी लगाकर खोजबीन किया । तो रस्सी में बुजुर्ग का शव फस गया । उसके बाद उसे बाहर निकाला गया । ग्रामीणों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग तालाब में नहाने के लिए गया होगा । इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई है । घटना की सूचना परिजनों ने रतनपुर पुलिस को दिया । तब वह तालाब पहुंची । जहां पर परिजनों से पूछताछ पंचनामा बयान लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर मरचुरी भेज दिया । डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए रतनपुर पुलिस ने उसके परिजनों को मृतक के शव को सौंप दिया है । वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।
क्या कहते हैं गांव के ग्रामीण
मदनपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि मुटकुराही तलाब से मुरूम की बेतरतीब खुदाई के चलते आज एक 75 वर्षीय किसान की मौत हो गई है । सारे नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर ठेकेदार के द्वारा तालाबों की खुदाई किया गया है । इस खुदाई के चलते और कई जाने जा सकती है । जिसे लेकर शासन प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है । जबकि लगातार मदनपुर गांव के ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत बिलासपुर जिले के उच्च अधिकारियों के पास किया गया है । लेकिन उन्होंने भी इसकी रोकथाम के लिए कोई ध्यान नहीं दिया है । जिसके चलते आज एक किसान की मौत हो गई है ।