तिफरा थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों की उड़ रही धज्जियां

बिलासपुर. ऐसे समय में जब देश और प्रदेश समेत बिलासपुर में भी कोरोनावायरस के आसन्न‌ संकट को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से ऐतिहाति कदम उठा रहा है। कहीं भी कोई भीड़-भाड़ ना हो इसलिए पूरे बिलासपुर में धारा 144 लगा दी गई है। जिसके तहत एक जगह पर 5 या 5 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। वहीं इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात एक दूसरे से पर्याप्त दूरी में रहना अत्यंत जरूरी है। इससे ही वायरस के संकट से बचा जा सकता है। लेकिन साथ में दिए तिफरा की थोक फल‌ व सब्जी मंडी के वीडियो में जरा, थोक सब्जी मंडी का हाल देखिए… वहां सब्जियों की बोली लगाने के दौरान लोगों की भीड़-भाड़ और मोटर गाड़ियों की आवाजाही के कारण जिस तरह की भीड़-भरी आपाधापी और अफरा-तफरी का नजारा है। उसमें अगर कोई एक भी संक्रमित पहुंच गया तो हजारों लोगों तक यह संक्रमण  ट्रांसफर हो सकता है। बिलासपुर में कोरोना के खतरे से रात दिन जूझ रहे जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अमले को तिफरा थोक फल व सब्जी मंडी की अराजक स्थिति और भीड़भाड़ वाले खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह ठीक है कि लॉक डाउन की अवधि में लोगों को सब्जियां कम दाम में और निर्बाध रूप से मिलती रहें, यह जरूरी है। लेकिन उसकी व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे कोरोना के संक्रमण की कोई आशंका या खतरा ना हो। ऐसा नहीं किया गया तो बिलासपुर में प्रशासन और पुलिस के द्वारा कोरोना के संकट से बचने के लिए अब तक किए गए तमाम उपायों और रात दिन की मेहनत पर पानी फिर सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!