तीन बार ओलंपिक गोल्ड जीत चुके दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह का निधन, अक्षय कुमार-विराट कोहली ने दी श्रद्धांजलि
हॉकी के महान खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को निधन हो गया है. उनकी उम्र 96 वर्ष थी. उनकी तबीयत पिछले दो हफ्तों से काफी खराब था जिसके बाद सोमवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. ऐसे में सुपरस्टार अक्षय कुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जैसे सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्दांजलि दी है. आपको बता दें कि उन्होंने तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे.
अक्षय कुमार ने साल 2018 में आई हॉकी पर आधारित फिल्म ‘गोल्ड’ में काम किया था जो 1948 में भारतीय हॉकी की कहानी को लेकर बनाई गई फिल्म थी. उस फिल्म को बनाने के दौरान अक्षय हॉकी दिग्गज बलबीर सिंह जी से मिले थे. ऐसे में अक्षय कुमार ने उनके साथ बिताए अनमोल पलो को याद किया.
मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के निदेशक अभिजीत सिंह ने कहा़,‘‘उनका सुबह 6.30 पर निधन हुआ. बाद में उनके नाती कबीर ने एक संदेश में कहा,‘‘नानाजी का सुबह निधन हो गया. बलबीर सीनियर को आठ मई को वहां भर्ती कराया गया था. वह 18 मई से अर्ध चेतन अवस्था में थे और उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था. उन्हें फेफड़ों में निमोनिया और तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पिछले साल जनवरी में वह फेफड़ों में निमोनिया के कारण तीन महीने अस्पताल में रहे थे. कौशल के मामले में मेजर ध्यानचंद के समकक्ष कहे जाने वाले बलबीर सीनियर आजाद भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से थे. वह और ध्यानचंद भले ही कभी साथ नहीं खेले लेकिन भारतीय हाकी के ऐसे अनमोल नगीने थे जिन्होंने पूरी पीढी को प्रेरित किया.