तीसरे दिन भी कांग्रेस का ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन लगातार जारी

रायपुर.तीसरे दिन भी पूरे छत्तीसगढ़ में अनेक ब्लाकों में केंद्र सरकार द्वारा 2500 रू. में धान खरीदी न करने देने के खिलाफ आंदोलन जारी रहा। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर नगर में एआईसीसी के पर्यवेक्षक भक्त चरणदास एवं स्थानीय पदाधिकारी धरना प्रदर्शन आंदोलन में भाग लिया। अंबिकापुर ग्रामीण में ब्लाक अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं स्थानीय पदाधिकारी धरना प्रदर्शन आंदोलन में भाग लिया। लुण्ड्रा में ब्लाक अध्यक्ष जनपद कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया गया। लखनपुर, बतौली में धरना प्रदर्शन किया गया।

जिला सूरजपूर के विश्रामपुर में, जिला बलरामपुर में राजपुर, रामचन्द्रपुर, वाड्रफनगर, कुसमी, शंकरगढ़, रामानुजगंज-चांदो, रामचंद्रपुर, रघुनाथ नगर में जिला कोरिया के बैकुण्ठपुर, सोनहट, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, खडगंवा-चिरमिरी, चिरमिरी नगर, कोटाडोल, बैकुंठपुर नगर, शिवपुर चरचा नगर में जशपुर जिले के जशपुर नगर, पत्थलगांव, बगीचा, कुनकुरी, तपकरा, मनोरा, दुलदुला, कांसाबेल, जिला बस्तर कें बस्तर, बकावण्ड, तोकापाल, लोहांडीगुडा, करपावंड में जिला कोण्डागांव के केशकाल में जिला नारायणपुर के नारायणपुर और छोटे डोंगर में और जगदलपुर नगरनार ,जगदलपुर नानपुर मे, जिला दुर्ग के उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम ब्लाक, दुर्ग ग्रामीण, धमधा, पाटन, भिलाई- चरौदा नगर, कुम्हारी, जामुल-नगर, कोसानाला, भिलाई ब्लाक, अहिवारा मे, राजनांदगांव जिले के डोंगरगावं में, बालोद जिले के गुण्डरदेही, अर्जुन्दा, देवरी में, बेमेतरा जिले के बेमेतरा ग्रामीण, बेमेतरा नगर, बेरला, नवागढ़, थानखम्हरिया, नांदघाट, संबलपुर में, जिला कवर्धा के बोडला, कवर्धा नगर, रेंगाखारकला, रामपुर, कुण्डा में ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया।