April 24, 2020
तुगवां एमपी बॉर्डर पर पहुंचे एसपी एवं कलेक्टर
बलरामपुर/धीरेंद्र कुमार द्विवेदी. वाड्रफनगर के तुगवा ग्राम में पहुचे बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर टी आर कोशिमा के द्वारा लगातार सीमावर्ती राज्यों के बॉर्डरओं की निगरानी में किसी तरह की चूक ना हो जाए को लेकर सजग एवं सतर्कता बरतते हुए लगातार दौरा कर रहे हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिला के बलंगी चौकी अंतर्गत अंतर्राज्यीय सीमा मध्य प्रदेश से लगे ग्राम पंचायत तुगवां बॉर्डर का निरीक्षण किया जहां पर चौकी *प्रभारी बलंगी सी पी तिवारी* के द्वारा किए गए बॉर्डर सीलिंग एवं जरूरी सामग्रियों के आने जाने की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए सीमावर्ती राज्यों से लगे *पगडंडी व अन्य रास्तो को भी पूर्णतः बंद* करने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया *छत्तीसगढ़ का बलरामपुर जिला तीन अंतर राज्य सीमाओं से लगा हुआ है जो झारखंड ,उत्तरप्रदेश , एवं मध्य प्रदेश की सीमाओं* को छूता है यही कारण है की बलरामपुर जिले के *कलेक्टर एवं एसपी* लगातार सीमावर्ती बॉर्डर की स्थिति का जायजा ले रहे हैं ताकि किसी भी तरह से चूक ना हो एवं बलरामपुर जिला में कोरोना वायरस से जुड़ी एक भी केस ना आ सके व पूरे जिले एवं जिलावासियों को सुरक्षित रखा जा सके, इस को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही कलेक्टर बलरामपुर के निर्देशानुसार जिले में लॉक डाउन को पूर्णता लागू करने में एवं जिलेवासियों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका पूर्णता ध्यान रखा जा रहा है जिनमें प्रमुख रूप से वाड्रफनगर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुर्वेश कुमार जायसवाल ,नायब तहसीलदार विनीत सिंह, जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश पांडे, स्वास्थ्य अमला एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी निभा रहे हैं