August 23, 2019
तुलसीडीह की मुख्य मार्ग और गली बना तालाब,पंचायत नहीं उठा रहा कोई ठेस कदम

जांजगीर चाम्पा. जांजगीर चाम्पा जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़ेमूड़पर के आश्रित ग्राम तुलसीडीह कि गली और रोड की हालात दयनीय है।जहाँ पर बारिश का पानी मुख्यमार्ग पर इस कदर कहर ढाया हुवा है कि मानो तालाब स है , पानी इतना भरा हुआ की मानो तालाब जैसा लग रहा है। तुलसीडीह के ग्रामीण इससे बहुत ज्यादा परेशान है और बेहाल है।इस मामले को कई बार ग्राम पंचायत सरपंच को अवगत कराया जा चुका है, लेकीन पंचयात के द्वारा किसी भी प्रकार का सघयान और समाधान नही निकाला जा रहा है।रोड मे पानी भर जाने के कारण राहगीरो को आने जाने बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मे देखना होगा की न्यूज़ देखने के बाद भी अधिकारियो की आंखे खुलती है की बंद ही रहती है।