तेज धमाके के साथ दो घरों में लगी भीषण आग, 3 की मौत 4 घायल


आगरा. आगरा के थाना शाहगंज इलाके के आजमपाड़ा में तेज धमाके के साथ दो घरों में लगी भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार आग के धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. शाहगंज थाना क्षेत्र के आजमपाड़ा में फायर वर्क्स मालिक चमन मंसूरी के घर में आग लगी. चमन मंसूरी पटाखे के कारोबारी हैं. इनका पटाखे का अलग गोदाम भी है. सूचना के अनुसार आग पटाखे और घर के सिलेंडर में आग लगी. जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. आग की लपटें कई मीलों तक दिखाई दी. मकान के परखच्चे उड़ गए.

घटना की गंभीरता को समझते हुए डीएम प्रभु एन सिंह, एसएसपी बबलू कुमार, एस पी सिटी रोहन बोत्रे समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची तो वहीं फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है. आधिकारिक तौर पर तीन की मौत और 4 के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. घायलों का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!