तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराई, दो गंभीर

बिलासपुर. बिलासपुर बेलतरा मार्ग पर बुधवार की रात 8 बजे करीब दो 35 वर्षीय युवक बेलतरा की ओर से बाइक में सवार होकर कर्रा गांव आ रहे थे। अभी वे अपने गांव के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रेलर से टकरा गई । जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रतनपुर 112 को दिया । तब घटनास्थल पर पहुंचकर स्टाफ की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर भर्ती कराया गया । जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है । जहां पर उनकी इलाज जारी है ।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की बुधवार की रात 8 बजे करीब बेलतरा की ओर से बिहारी कोल पिता छेदी कोल उम्र 35 वर्ष कर्रा, मनोज कोल पिता मोती कोल उम्र 35 वर्ष कर्रा निवासी बाइक क्रमांक– सीजी -10 – जेड–4770 में सवार होकर अपने गांव कर्रा रहे थे । रात 8 बजे करीब वे रतनपुर बिलासपुर मार्ग के किनारे पर स्थित कर्रा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर – क्रमांक — सीजी– 12 –एटी –9972 से टकरा गई । जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रतनपुर 112 को दिया । तब स्टॉप घटनास्थल पर पहुंची । जिन्हें स्टाफ की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां पर डॉक्टरों के द्वारा प्रथम उपचार उपरांत दोनों युवकों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है । जहां पर उनकी इलाज जारी है ।