तेरहवीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ
बिलासपुर. खेल के क्षेत्र में आज एक तेरहवीं रोलर स्केटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन साइंस कालेज ग्राउंड में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के रोलर स्केटिंग के महासचिव किशोर भंडारी और दलपत सिंह विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से करीब 250 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 86 गोल्ड 83 सिल्वर 78 ब्रांच मेडल के विजेता रहे। जिसमें 40 मिडिल बिलासपुर के बच्चों ने जीते।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शेख नजरुद्दीन सभापति, अजय श्रीवास्तव, सुधांशु मिश्रा, प्रमोद नायक उपस्थित रहे। बिलासपुर रोलर एसोसिएशन के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश मंडेवाल, उपाध्यक्ष सीमा पांडे, सचिव ऋतु राय, सहसचिव मोनिका घई, कोषाध्यक्ष रागिनी गुप्ता, पूनम मादेवर, विश्वजीत रॉय, विवेक घई, अमित गुप्ता, कोच ए फ्रैंकलिन एवम् अन्य सदस्य उपस्थित रहे तथा सभी ने इस कार्यक्रम का उत्साह वर्धन किया और समिति के सदस्य आज इस सफल कार्यक्रम से अत्यंत उत्साहित हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने के लिए तत्पर रहेंगे।