तोरवा एसपीओ की टीम ने रक्तदान किया
बिलासपुर. विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में शहर के SPO टीम तोरवा द्वारा भी रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हाल ही में जनता की सुरक्षा और शहर में लॉक डाउन के नियमो का पालन करवाने के लिए एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर SPO टीम का गठन कर शहर के अलग अलग थानों के अंतर्गत नियुक्ति की गई है।उसी तारतम्य में तोरवा SPO टीम के सदस्यों द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुवे ज़रूरतमंद लोगो के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया गया , रक्त को शहर की जानीमानी संस्था जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सुपुर्द किया गया । टीम के सदस्यों में राजा नायक , अश्विनी गोयल , सुरेंद्र जोगी , शुभम सिंह , यश गुप्ता ने रक्तदान किया ।जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संजय मतलानी द्वारा spo टीम को कोरोना योद्धा के प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया ।साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा किट भी प्रदान की। SPO टीम ने भविष्य में भी जज़्बा टीम के साथ जुड़कर काम करने का वादा किया ।