तोरवा पुलिस ने देवरीखुर्द में बावन परी पर दांव लगाते 9 जुआरियों को धर दबोचा
बिलासपुर. ऐसे समय में जब शहर के लोग और समूचा प्रशासन कोरोनावायरस कोविड-19 के खतरे से जंग में जूझ रहा है। जुआरियों को इन सबसे अलग 52 परी और कट पत्ती की ही चिंता है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा समेत सभी अधिकारियों के द्वारा लाक डाउन पर विशेष गश्त के निर्देश दिए गए हैैं। इसके ही परिपालन में तोरवा थाने की गश्त पार्टी की नजर देवरीखुर्द सरबहनिया मंदिर के पास जुआ खेलते लोगों पर पडी। गश्त पार्टी में शामिल थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर, उप निरीक्षक रमेश शर्मा, डीएम पाटले, प्रधान आरक्षक कपिल साहू, विष्णु साहू, आरक्षक शोभित कवर ने 52 परी पर दांव लगाते जुआरियों को धर दबोचा। इस कार्रवाई में जुआरियों से 20420 रुपय और ताश पत्ती जप्त की गई। इन सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट 13 तथा धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। 52 परी का मजा लेते जिन जुआरियों को पकड़ा गया है, उनमें, अभिषेक कुमार पिता विजय कुमार, संतोष कुमार पिता शिव कुमार, रवि शंकर कश्यप पिता राधेश्याम कश्यप, अजय यादव पिता रतिराम यादव, आशीष सिंघल पिता अनिल सिंघल, विष्णु सांडे पिता गोवर्धन लाल, सपन बारीक पिता मधुसूदन बारी, शिवराम शर्मा पिता स्वर्गीय सोमबाबू शर्मा तथा प्रेम साहू पिता अशोक साहू (सभी निवासी देवरीखुर्द) शामिल थे।