तोरवा में चाकूबाजी, दो घायल, आरोपी फरार

बिलासपुर. तोरवा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को कुछ युवकों ने दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है।जिससे दोनों युवक घायल हो गए हैं। वही एक कि हालत गंभीर है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दशहरा देखने निकले चूचूहियापारा गणेश नगर निवासी सैयद गुफरान हुसैन और विष्णु वर्मा पर रविवार शाम तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द निवसी संजय शनि ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है। संजय शनि अचानक ही सैयद और विष्णु वर्मा के पास करीब 10 साथियों के साथ हथियार से लैस पहुंचा था। जहां उनसे अचानक सैयद और विष्णु वर्मा के ऊपर चाकू से हमला दिया.जिससे सैयद और विष्णु वर्मा के शरीर में गंभीर चोटे आई है।इधर घटना को अंजाम देकर संजय अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया इस बीच घायल युवकों को किसी तरह से जिला अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ उनके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने उन्हें सिम्स रेफर कर दिया है। वही घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नही हो सकी है। मामले में स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। सूत्रों की माने तो शराब दुकान में पैसे के लेनदेन को लेकर ही दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। हालकि मामले की वास्तविकता पुलिसिया जांच के बाद ही साफ हो सकेगी।