…तो इसलिए बार्सिलोना का साथ नहीं छोड़ेंगे लियोनेल मेसी
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर में एक लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के कुछ दिन पहले बार्सिलोना कल्ब को छोड़ने की खबर सामने आई थी. उस समय में बार्सिलोना फुटबॉल कल्ब के फैन्स को काफी निराशा हाथ लगी थी. लेकिन इस बीच अब एक ऐसी खबर आ रही है, जो बार्सिलोना एफसी के फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला देगी.
दरअसल स्टार फुटबॉलर मेसी ने हाल ही में उन तमाम अटकलों का खारिज कर दिया है, जो बता रही थीं कि हो सकता है कि मेसी मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) में शामिल होने वाले हों. पर मेसी ने बताया है कि वह फिलहाल आने वाले सत्रों के लिए बार्सिलोना का ही हिस्सा बने रहेंगे. लियोनेल मेसी इस निर्णय ने सबको हैरान कर दिया है.
बार्सिलोना में लियोनेल मेसी की रुकने यह है वजह
इससे पहले लियोनेल मेसी ने यूईएफए चैंपियंस लीग के बाद यह बताया था कि वह बार्सिलोना फुटबॉल क्लब (Barcelona Football Club) को इस साल के अंत में छोड़ना चाहते हैं. इस मामले को लेकर मेसी और बार्सिलोना क्लब मैनेजमेंट की बीच बहस भी हुई. बार्सिलोना क्लब चाहता था कि वह जून 2021 को अपना करार पूरा होने तक क्लब के साथ रहें. इस बीच फिलहाल लियोनेल मेसी ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वह आगामी सत्र में बार्सिलोना के साथ ही रहेंगे.
मेसी से बार्सिलोना क्लब ने मांगा था 700 मिलियन यूरो का हर्जाना
हाल ही में जब यूएफा चैंपियंस लीग के दौरान बार्सिलोना क्लब को क्वाटर फाइनल मुकाबले में बार्यन म्युनिख क्लब के खिलाफ 8-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. तब मेसी ने यह फैसला सुनाया था, कि वह अब बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथ आगे खेलना नहीं चाहते. लेकिन बार्सिलोना क्लब के मैनजमेंट ने मेसी के इस निर्णय के बाद उनसे कहा कि अगर वह बार्सिलोना एफसी (Barcelona FC) को छोड़कर जाना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले 700 मिलियन यूरो का हर्जाने के रूप में भुगतान करना होगा.
Related Posts

बॉलर ने पहले लिया विकेट, उसके बाद जो किया वो आज तक कहीं नहीं दिखा

हरभजन सिंह ने भारत के सभी डॉक्टरों से मांगी माफी, जानिए असली वजह
