तो इस वजह से अमेरिकियों को मास्क पहनने का आदेश नहीं देंगे ट्रंप


वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए अमेरिकियों को मास्क पहनने का आदेश नहीं देंगे. ट्रंप ने साथ ही कहा कि लोगों को ‘कुछ आजादी है.’

ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथोनी फाउसी द्वारा नेताओं से यह अपील किये जाने के बाद आई है कि वे लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए ‘जितना संभव हो उतनी सख्ती करें.’

ट्रंप ने ‘फाक्स न्यूज संडे’ के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘मैं इस बयान से सहमत नहीं कि यदि सब मास्क पहनें तो सब कुछ गायब हो जाएगा.’

उन्होंने शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की शुरुआती टिप्पणियों पर कहा, ‘डा. फाउसी ने कहा मास्क नहीं पहनें. हमारे सर्जन जनरल ने कहा, मास्क नहीं पहनें. वो सब जो कह रहे थे कि मास्क नहीं पहनें, अचानक कह रहे हैं कि सभी को मास्क पहना चाहिए, आपको पता है कि मास्क से दिक्कतें भी होती है.’

ट्रंप मात्र एक बार मास्क पहने हुए दिखे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं मास्क में यकीन करता हूं. मेरा मानना है कि मास्क अच्छे हैं.’

हालांकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के निदेशक फाउसी ने कहा, ‘एक दूसरे से दूरी बनाये रखने का नियम कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन ज्यादा लोगों के बाहर जाने से इसके अनुपालन में मुश्किल हो सकती है.’

उन्होंने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘जब आप अपना जीवन जी रहे हैं और देश में लॉकडाउन खोलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप लोगों के संपर्क में आएंगे. इसी कारण से, हम जानते हैं कि मास्क वास्तव में महत्वपूर्ण हैं और हमें हर जगह उनका उपयोग करना चाहिए.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!