…तो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को नहीं मिलेगा सरकारी लाभ, निजी विधेयक पेश करेगे कांग्रेसी नेता


नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi) जनसंख्या नियंत्रण पर रोक के लिए एक निजी विधेयक लाने की तैयारी में हैं. सिंघवी जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रोत्साहन और लाभ पर रोक के माध्यम से दो बच्चों की व्यवस्था लागू करने के लिए राज्यसभा में निजी विधेयक पेश करेंगे. जनसंख्या नियंत्रण विधेयक 2020 में मुद्रा संबंधी जटिलताएं हैं और इसलिए राज्यसभा में पेश करने के लिए राष्ट्रपति से अनुमति की जरूरत थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुमति दे दी है.

सिंघवी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि इस विधेयक को मैं राज्यसभा में पेश करूंगा. विधेयक में दो बच्चों का नियम मानने पर प्रोत्साहन और पालन नहीं करने पर ससरकारी लाभ नहीं देने की व्यवस्था होगी.

उन्होंने कहा कि ऐसे विवाहित जोड़े जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करते हैं और स्वैच्छा से नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें केंद्र द्वारा अकेली लड़की होने पर एक लाख रुपये और अकेला लड़का होने पर 60 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रवधान इस विधेयक में होगा. इसके अलावा नियम का पालन नहीं करने वाले जोड़ों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध, सरकारी नौकरी में प्रोन्नति पर रोक आदि जैसे कदम उठाए जा सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!