त्योहार व ट्रैफिक जाम को लेकर प्रशासन हुआ एलर्ट


बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर में  दीपावली धनतेरस को लेकर प्रशासन हुआ सजग। इस सबंध एस डी एम विशाल महाराणा ने अपने सभा कक्ष में सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियो के साथ बैठक लेकर  दीपोत्सव त्यौहार में किसी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सड़क के किनारे लगने वाले जाम को हटाने के लिए नगर पंचायत वाड्रफनगर में एसडीएम विशाल महाराणा व थाना प्रभारी राजकुमार लहरें एवं चौकी प्रभारी  कोमल भूषण पटेल ने संभाला मोर्चा।


वहीं कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए सामान को व्यवस्थित करने का दिए निर्देश। सीएमओ वसिष्ठ ओझा के नेतृत्व में नगर पंचायत आमला के साथ चुने से मार्किंग कर सड़क से 10 फीट दूर समानों को लगाने का निर्देश दिया।


वहीं कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि आप ने मौखिक आदेश की अवहेलना की तो आपके सामान को जप्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस धनतेरस मेला के अवसर पर दुकानदारों के साथ हो रही कार्यवाही को लेकर व्यापारियों अधिकारियों में नोकझोंक भी हुई। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिकारी दे रहे हैं व्यापारियों को चेतावनी । हाइवे रोड पर वाड्रफनगर का मार्केट लगा रहता है   इस कारण दीपावली के अवसर पर किसी भी तरह से सड़क हादसे ना हो  इसके लिए पूर्णतः प्रशासन  एलर्ट है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!