त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस आज रतनपुर में

बिलासपुर. त्रिपुरा के राज्यपाल श्री रमेश बैस का 12 नवंबर को शाम 4 बजे कार द्वारा रतनपुर आगमन होगा। वे मां महामाया मंदिर परिसर में आयोजित कुर्मी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात वे अपने निवास स्थान रवि नगर रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत का दौरा कार्यक्रम : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरण दास महंत 13 नवंबर को प्रातः 10 बजे कोरबा से धनपुर विकासखंड मरवाही के लिये प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1 बजे धनपुर आगमन देवी दर्शन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 1.15 बजे ग्राम निमधा में स्व.डाॅ.सुशील जायसवाल जी के परिजनों से भेंट करेंगे और 1.30 बजे ग्राम सिवनी मंे श्री मनोज गुप्ता के परिजनों से भेंट करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2.15 बजे सिवनी से पेण्ड्रा हेतु प्रस्थान करेंगे।

दोपहर 2.45 बजे पेण्ड्रा आगमन एवं स्व.श्री बालकृष्ण अग्रवाल जी के परिजनों से भेंट करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 3.05 बजे पेण्ड्रा से गौरेला हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3.20 बजे गौरेला आगमन होगा और स्व.श्री सत्यनारायण तिवारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री गया प्रसाद केसरी के परिजनों से भेंट करेंगे। उसके बाद सायं 4.37 बजे पेण्ड्रारोड रेलवे स्टेशन से अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।