त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का जबरदस्त स्वागत

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम विधायक, के प्रथम बिलासपुर आगमन के दौरान जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में भक्त संत कंवर राम प्रवेश द्वार के पास  गाजे-बाजे आतिशबाजी के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया, इस अवसर पर बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने श्री मरकाम का महामाला और साफा पहनाकर स्वागत किया, इस अवसर पर श्री  मरकाम के साथ विधायक श्रीमती रश्मि सिंह श्री शैलेश पांडे जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला भी उपस्थित थे,श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ स्वागत करने वाले प्रमुख जनों में श्री सुरेश  गौतम अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ श्री छोटे वर्मा पंडित संजय मिश्रा रामप्रसाद चंद्राकर पवन सिंह ठाकुर, नवीन श्रीवास सुरेंद्र श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास राजेश सिंह गौड़ चरण सिंह राज पंडित महेश मिश्रा  मोहसीखान मंगल बाजपेई सुखदेव दास बाबा पांडे दादू लश्कर सुरेश लश्कर चिंटू यादव शिव शंकर साहू केशव गोरख दीपक यादव सुमित श्रीवास कृष्णा श्रीवास कामता वर्मा चंद्रप्रकाश केसरवानी अवध राम साहू पुनाराम धीवर राहुल सिंह ठाकुर दुर्गेश वर्मा अमित वर्मा आशीष सिंह राजेश टंडन रमेश कौशिक रवि अमित कुमार. प्रशांत काछी सोनू कश्यप वीरेंद्र भारत  धर्मेंद्र सोनी कौशल श्रीवास्तव विजेंद्र साहू श्री रामदास राकेश चौहान सुनील यादव हर्ष यादव गणेश वर्मा दीपक श्रीवास वासु पांडे सहित 200 से ज्यादा लोग उपस्थित थे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!