त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में कोनी क्षेत्र में बांटा गया मास्क


बिलासपुर. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर, एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर के मार्गदर्शक श्री त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में उनके सहयोगियों ने कोनी क्षेत्र में 2000 मास्क स्वयं के साधन से निर्मित करवा कर लोगों के बीच बटवाया, एवं लोगों को कोरोना महामारी से बचने की सुझाव भी दिए और अपने अपने घरों में रहने का अपील किया पूरे कोनी क्षेत्र में मास्क के  वितरण करने के दौरान श्री त्रिलोक श्रीवास जन नेता के साथ पृथक पृथक रूप से श्री सुरेंद्र पांडे श्री श्रीनाथ गढ़वाल श्री राजू पटेल श्री रवि पटेल श्री डीडी यादव श्री वेदव्यास श्रीवास अंबुज अग्निहोत्री रोहित शुक्ला हर्ष कश्यप सुरेश पटेल समारू यादव सुरेश यादव कुमार श्रीवास बल्ले ध्रुव शिव पटेल घासीराम बारमती  रिंकू गढ़वाल जय शर्मा मनोज दास मनोज पटेल राहुल श्रीवास राहुल पांडे शरद यादव रामजी गढेवाल सोनू धुर्वे सुखीराम यादव अनिल श्रीवास  विनोद यादव रवि यादव आशु के व राजेंद्र मात्रे दीपक खरे फूलचंद सारथी अनिल पटेल श्री अशोक श्रीवास दीपक श्रीराम श्रीवास जय बघेल आदि महते विक्की सुनहरे आदि सहयोगी जन उपस्थित थे विदित हो कि जबसे लाख डाउन प्रारंभ हुआ है तबसे श्री त्रिलोक श्रीवास  अपने सहयोगियों के साथ अपने जिला पंचायत क्षेत्र एवं वार्ड क्रमांक 68 में जनहित सुविधाओं के लिए अपने सहयोगियों के साथ  सक्रिय हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!